Share Market की जरूरत क्या है

 हेलो 

       आप सब लोग को मे नमस्कार कर ता हु। आज हम लोग सीखे गे की share market की जरूरत क्या है।

  तो हम लोग को अलग अलग नजर से Share market की जरूरत के बारे मे बताए गए। 

देश की अर्थव्यवस्था मे share market का योगदान 

देश की अर्थव्यवस्था मे Share Market 4 करीके से अपना योगदान देता हे।
  1. ओधोगिक प्रगति के लिए पूंजी की जरूरत को पूरा करना
  2. देश मे आर्थिक संतुलन बनाए रखना।
  3. सभी को  share market से लाभ प्राप्त करने का मोका देना।
  4. पूंजी का बाजारमे नियंत्रण बनाए रखना।

Share market की जरूरत निवेशक की नजर से 

निवेशक की नजर से Share market की 5 रूप से जरूरत हे।
  1. Market place share खरीदने ओर बेचने के लिए एक market place जो सब लोग के लिए उपलब्ध हो।
  2. Easy access to comman man share market कोई भी आम आदमी खरीद और बेच सकता साहीये
  3. Liquidity  share market मे कोई भी share खरीदो  या बचो पैसा तुरंत cash बदल जाता है
  4. Digital stock wallet  Share market मे इन्वेस्टमेंट कर के share को रखने की कोई चिंता न होनी चाहिए हमारे सभी share Digital stock wallet यानी demat account मे सुरक्षित होते है।
लाभ का मोका share market हर किसीको share market मे इन्वेस्टमेंट कर के लाभ प्राप्त कर ने का मोका देना है।

Share Market की जरूरत  व्यवसायी की नजर से

Share Market के व्यवसायी नजर से 3 पकार की जरूरत है।

  1. Long term finance share market द्वारा मीली पूंजी जबतक कंपनी रहेगी तबतक के लिए है। कंपनी को पूंजी बापस कर ने की कोई जीमेदारी नही होती। इसी लिए कंपनी को share market से  long term finance होता है।
  1. पूंजी पे व्याज का बोझ नही Share market से प्राप्त हुई पूंजी long term पूंजी के साथ साथ ऐसी पूंजी होती है जिस पर कोई व्याज नही देना होता है
Limited risk आप लोग के पास जीतने share हे आप उन share के मुल्य तकी हकदार हे। यानी risk उन शेर के मुल्य तकी है।



Comments

Popular posts from this blog

What is Share Market

Share market ke fayde