Share Market की जरूरत क्या है
हेलो
आप सब लोग को मे नमस्कार कर ता हु। आज हम लोग सीखे गे की share market की जरूरत क्या है।
तो हम लोग को अलग अलग नजर से Share market की जरूरत के बारे मे बताए गए।

देश की अर्थव्यवस्था मे share market का योगदान
देश की अर्थव्यवस्था मे Share Market 4 करीके से अपना योगदान देता हे।
- ओधोगिक प्रगति के लिए पूंजी की जरूरत को पूरा करना
- देश मे आर्थिक संतुलन बनाए रखना।
- सभी को share market से लाभ प्राप्त करने का मोका देना।
- पूंजी का बाजारमे नियंत्रण बनाए रखना।
Share market की जरूरत निवेशक की नजर से
निवेशक की नजर से Share market की 5 रूप से जरूरत हे।
- Market place share खरीदने ओर बेचने के लिए एक market place जो सब लोग के लिए उपलब्ध हो।
- Easy access to comman man share market कोई भी आम आदमी खरीद और बेच सकता साहीये
- Liquidity share market मे कोई भी share खरीदो या बचो पैसा तुरंत cash बदल जाता है
- Digital stock wallet Share market मे इन्वेस्टमेंट कर के share को रखने की कोई चिंता न होनी चाहिए हमारे सभी share Digital stock wallet यानी demat account मे सुरक्षित होते है।
Share Market की जरूरत व्यवसायी की नजर से
Share Market के व्यवसायी नजर से 3 पकार की जरूरत है।
- Long term finance share market द्वारा मीली पूंजी जबतक कंपनी रहेगी तबतक के लिए है। कंपनी को पूंजी बापस कर ने की कोई जीमेदारी नही होती। इसी लिए कंपनी को share market से long term finance होता है।
- पूंजी पे व्याज का बोझ नही Share market से प्राप्त हुई पूंजी long term पूंजी के साथ साथ ऐसी पूंजी होती है जिस पर कोई व्याज नही देना होता है

Comments
Post a Comment