Share market ke fayde

Share Market के फायदे (advantages of share market)

 हेलो

        हमने अगले आर्टिकल मे सीखा की share market kya hai What is Share Market आप लोग ने अभीतक वो आर्टिकल नही पदा तो याहा से पद सकते हो click here 

 यह आर्टिकल मे हम लोग सीखेंगे share market के क्या फायदे हे क्या advantages है share market  ke

     Share market के फायदै (advantages of share market)


 Dividend income 

 दोस्तो dividend कंपनी द्वाराद्वारा कमाए गए लाभ मे एक हिस्सा होता है। जो हमे हमारे द्वारा कंपनी मे लगाये गए पैसो के हिसाब से मिल जाता है।
   Share market मे इन्वेस्टमेंट करके हमे dividend के रूप मे लाभ प्राप्त करनेका मोका मिलता है। कंपनी को जीस तरह लाभ प्राप्त होता है। वह हमे उसी तरह dividend देती है।

सीमित दायित्व 

 Share market मे इन्वेस्टमेंट मे हमे हमारे द्वारा लगाए गए पैसो तक ही दायित्व रहता है।

Ownership in business 

  Share market  मे share खरीदने का अर्थ कंपनी मे ownership मे हिस्सा खरीदना होता है।

कंपाउंड का लाभ 

Share market मे आप जितने समय के लिए  चाहे उतना investment कर सकते हे। ओर इस तरह आप को यहा  compounding का लाभ मिलता है।

 समय की आजादी

Share market निवेश करना और उस से पैसे बनाना आप को आता है। तो आपके पास काफी समय रहता है। बाकी चीजो के लिए।
 जगह की आजादी
Share market मे निवेश आप कही से भी कर सकते हो। बस आप कै पास अपना trading account हो ना चाहिए लेकिन आप के पास trading account नही है। ओर आप लोग अपना trading account खुलवाना साहते हो तो आप यहा click here खुलवा सकते हो।

रिटायर्मेंट उम्र की कोई लिमिट नही

Share market आप किस उम्र के है इस से कोई फर्क नही पड़ता आप कोई भी उम्र से Share market मे इन्वेस्टमेंट कर सकते हो बस आप लोग के पास demat account होना आवश्यक है अगर आप लोग share market मे इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो ओर लोग के पास demat account  नही है photos पर click कर दिए और अपना demat account खुलवा लीजिए 

बिजनेस की समझ 

आप  share market मे जीस कंपनी मे इन्वेस्टमेंट करना हे उस कंपनी के business के समझ लीजिए के उस कंपनी का मेनेजमेंट केसा है। वह कंपनी कोन सा products बनाती है। क्या आप उन products का इस्तेमाल कर ते है। मार्केट मे उन products की क्या value है। मार्केट मे यह कंपनी की competition कंपनी कितनी है। यह सब समझ होनी चाहिए।

नोट मनी इन्वेस्टमेंट लिमिट

Share Market मे इन्वेस्टमेंट करने की कोई लिमिट नही है। आप 100 रूपए से भी इन्वेस्टमेंट  सकते हो 1000 करोड भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हो share market मे इन्वेस्टमेंट कर ने की कोई लिमिट नही है। आप जब साहे जीतना साहे इन्वेस्टमेंट कर सकते हो।

पैसे से पैसा कमाना

Share Market मे इन्वेस्टमेंट कर के आप इन्वेस्टमेंट किये हुए पैसे को 2x 3x कर सकते हो बस आप लोग को share market की समझ होनी चाहिए 

प्रॉफिट और लोस की कोई सीमा नही

Share Market मे प्रॉफिट और लोस की कोई सीमा नही यहा आप रातो रात करोड पती भी बन सकते हो ओर रोड पती भी बन सकते हो।



Comments

Popular posts from this blog

Share Market की जरूरत क्या है

What is Share Market